नेपाल का इमोशनल अत्याचार..!


जब किसी कमज़ोर शख़्स को किसी ताकतवर शख़्स से कोई बात मनवानी हो तो वो अपनी कमज़ोरी का खूब इस्तेमाल करता है...उसकी कमज़ोरी ही उसकी ताकत बन जाती है....और वो उसी के सहारे अपने से ताकतवर शख़्स को अपने बस में करने की कोशिश करता है...ऐसा ही कुछ आजकल भारत का पड़ोसी देश नेपाल कर रहा है...नेपाल में आजकल पैट्रोल डीज़ल और अन्य ज़रूरी सामानों की  भारी कमी आ गई है....जिसकी वजह से जनता में असंतोष पैदा हो रहा है...अब नेपाल अपने यहां मची इस खलबली के लिए भारत को दोषी बता रहा है...इतना ही नहीं नेपाल ने भारत की शिकायत संयुक्त राष्ट्र में भी कर दी है..नेपाल का आरोप है कि भारत जानबूझ कर अपने यहां से माल की सप्लाई रोके हुए है...
दरअसल भारत हमेशा से ही नेपाल के लिए ज़रूरी सामान पहुंचाता रहा है....लेकिन इन दिनों नेपाल में  संविधान को लेकर विवाद जारी है...मधेसी इलाके के लोग संविधान को स्वीकार नहीं कर रहे हैं....और संविधान में भेदभाव का आरोप लगाते हुए संधोशन की मांग कर रहे हैं...मधेस नेपाल का वो इलाका है जिसकी सीमा भारत से सटती है...अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर बैठे मधेसियों ने नाकेबंदी कर रखी है....जिसकी वजह से भारत से नेपाल सीमा पर पहुंच रही गाड़ियां वापस लौट रही हैं...लेकिन नेपाल अपने आतंरिक हालातों को स्वीकारने की बजाए भारत को आइना दिखाने में लगा है...इतना ही नहीं नेपाल ने भारत को चीन से मदद लेने धमकी भी दे दी है...नेपाल ये धौंस ऐसे ही नहीं दिखा रहा...दरअसल नेपाल अब अपनी ताकत को पहचान चुका है...और अपनी कमज़ोरी को दूर करने के लिए उसका बेजा इस्तेमाल कर रहा है...नेपाल से रिश्ते कायम रखना भारत और चीन दोनों के लिए अहमियत रखता है...इस सच को जानते हुए वो भारत पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है...नेपाल जानता है कि भारत कभी भी नेपाल को नाराज़ नहीं करना चाहेगा...इसी चीज़ का नाजायज़ फायदा उठाने की कोशिश हो रही है...सच ये भी है कि नेपाल को अब भारत की मदद की ज़्यादा ज़रूरत नहीं रह गई है...क्योंकी अब नेपाल को कई विदेशी संस्थाएं भी मदद दे रही हैं..इसलिए अब भारत का ये पुराना साथी रिश्तों को भूल रहा है...ऐसे वक्त में भारत को दोनों तरफ से हालातों को संभालने की ज़रूरत है...नेपाल जिस नाकेबंदी के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहरा रहा है...उसपर भारत की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है...जो सही नहीं है...भारत को भी अपना रुख साफ करना चाहिए.....साथ ही नेपाल की मदद के लिए जल्द से जल्द कोशिश होनी चाहिए....अगर सड़क मार्ग से सामान नहीं भेजा जा सकता है...तो हवाई मार्ग तो खुले हैं....नेपाल की जनता को भारत पर विश्वास है...जो भारत के लिए सबसे अहम है..जिसको बनाए रखने के लिए भारत को हरसंभव कोशिश करनी चाहिए.

2 comments: