एक फिल्म का एक गाना आजकल भारत की स्थिति पर सबसे सटीक है...कन्फयूज़न ही कन्फयूज़न है सोल्यूशन कुछ पता नहीं....भारत में आज हर मुद्दा कन्फ्यूज़न क शिकार हो गया है...कनफ्यूज़न का ये वायरस मोदी सरकार के आने के साथ ही फैलना शुरू हो गया था...हाल ही सरकार के कार्यकाल में ये ज़्यादा बढ़ा है...मोदी जी जब पीएम उम्मीदवार बने तो लोगों में संदेह बढ़ा कि वो देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए सही होंगे या फिर घातक...विरोधियों का तो काम था लेकिन मीडिया ने भी इस कन्फ्यूज़न को खूब बढ़ाया...खूब पैसा बनाया....कलाकारों ने सम्मान लौटाने शुरू कर दिए.... इतना कन्फ्यूज़न हो गया... कि भ्रम की स्थिति बनने लगी,....लोगों को डराया जाने लगा....कि अगर मोदी जी की सरकार आती है तो ऐसा होगा वैसा होगा....लेकिन लोगों ने इस स्थिति में अपने विवेक से काम लिया....और नरेंद्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया.
.आज फिर से देश के सामने कन्फ्यूज़न की स्थितियां हैं...काले धन को लेकर नोटबंदी का फैसला हुआ...तो लोगों ने इसे काले को सफेद करने वाली तरकीब बता दी..जबकि सरकार ने काले धन पर नकेल कसने की बात कही...मीडिया भी दो हिस्सों में बंट गया...एक नुकसान गिनाने के लिए ऐसे ऐसे गांवों में चक्कर लगा आया..जहां पहले वो कभी नहीं गया...वहीं दूसरा नोटबंदी के बाद बैंकों में जमा हुए पैसों की गिनती बताकर इसका फायदा दिखाने लगा.....लेकिन कोई असल बात समझा नहीं पाया.....नतीजा कन्फ्यूज़न...फिर आई जीएसटी...फायदा करा गई या नुकसान कुछ पता नहीं...ज्ञानी लोग कोसते हुए तो बहुत नज़र आए...लेकिन किसी का तर्क गले नहीं उतरा....सरकार भी समझाने में विफल रही..
लोग अभी इनसे जूझ ही रहे थे कि इसी बीच न्यायिक और पुलिसया व्यवस्था में फैला कन्फ्यूज़न भी सामने आ गया...आरुषि मर्डर केस में कुछ भी पता ना चल पाया..आरुषि को माता-पिता ने मारा...या फिर किसी ओर ने ? किसी नतीजे पर पहुंचा नहीं जा सका..पूरा देश कन्फ्यूज़ ही होता गया....लोग हत्याकांड पर पहले की तरह फिर से अपनी अपनी थ्योरी लगाने लगे.मीडिया फिर चालू हो गया..कुछ दिन गुरमीत बाबा और उनकी कथित बेटी के रिश्तों के सेक्सी कन्फ्यूज़न ने मायाजाल में उलझाए रखा... काफी देर बाद लोग हनीट्रैप से बाहर निकले तो देश के इतिहास में भी कन्फ्यूज़न हो गया....निर्देशक संजय भंसाली ने पद्मावति लाकर लीला कर दी...फिल्म भी ऐसी बनाई कि लोगों में कई राय बन गई..राजपूत विरोध करने लगे...तो कई वरिष्ठों को इसमें कोई ख़राबी नज़र नहीं आई...भंसाली ने फिल्म में क्या दिखाया किसी को पता नहीं...लेकिन लड़ सब रहे थे...कि ये क्यों दिखाया.?...
उधर गुजरात चुनाव का मौसम है...यहां भी एक कन्फ्यूज़न का 'कारवां' आ गया है...जो सोहराबुद्दीन फर्ज़ी एनकाउंटर केस की जांच कर रहे जज लोया साहिब की मौत पर कन्फ्यूज़न क्रीएट कर रहा है..'कारवां' दलील दे रहा है...कि लोया साहिब का मर्डर किया गया था..शक है कि जांच का रुख मोड़ने के लिए ऐसा हुआ...परिवार वाले भी किसी साज़िश का शक जता रहे हैं....सवाल है कि परिवार को आज ही क्यों याद आया.?...2014 के बाद से अब तक परिवार क्यों चुप रहा...जज का परिवार था... केस क्यों नहीं किया ? सहराबुद्दीन का परिवार तो एनकाउंटर के बाद कोर्ट पहुंच गया था....तो आप क्यों नहीं पहुंचे.?..और कारवां अब काहे कन्फ्यूज़न पैदा कर रहा है....गुजरात चुनाव में कन्फ्यूज़न पैदा करके उसका क्या फायदा है....ये रिपोर्ट उसने पहले क्यों नहीं छापी.?..पहले कोई रोक तो नहीं थी...जनता तक सच पहुंचाने केलिए गुजरात चुनाव का इंतज़ार क्यों किया....फिर ये उन जज साहिब की नैतिकता पर भी तो सवाल है जिन्होंने अमित शाह को इस मामले में क्लीन चिट दी थी...तो क्या जनता को अब उनपर शक करना चाहिए.?..ये भी तो कारवां को बताना चाहिए था...पता नहीं क्यों देश में हर किसी को आधी अधूरी बात करके विवाद खड़ा करने की आदत पड़ गई है.?.
.पहले कहा जाता था...कि किसी पर आॆरोप लगाने से पहले पूरी जांच होना और पुख्ता सबूत होना ज़रूरी है...लेंकिन भारत की पूरी प्रणालियों पर कन्फ्यूज़न का जोंक चिपक चुका है....सब भटका रहे है..बहुत झोल हो गया है,...सच तो तलाशना और भी मुश्किल हो गया है...जनता को फिर से विवेक से काम लेने की ज़रूरत है....क्योंकि अगर इन लहरों में भटक गए तो नतीजा देश को भुगता पड़ेगा...
No comments:
Post a Comment